*समरसता सहभोज आयोजित*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय (विद्यार्थी भवन) में समरसता सहभोज का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि भोज में केसरिया बुंदिया के साथ शुद्ध सफेद दही एवं हरे-हरे धान से बने कतरनी चुड़ा के सम्मिलन से निर्मित स्वास्थ्यवर्धक देशी प्रसाद वितरित किया गया। भोज में लगभग चालीस नए एवं पुराने कार्यकर्ता शामिल हुए।