*संकायाध्यक्ष ने की कुलपति से शिष्टाचार भेंट*
—- ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने मंगलवार को कुलसचिव प्रो. विपीन कुमार राय के समक्ष संकायाध्यक्ष (सामाजिक विज्ञान संकाय) के रूप में योगदान दिया।
योगदानोपरांत नवनियुक्त संकायाध्यक्ष ने कुलपति प्रो. बी. एस. झा से उनके कार्यकाल कक्ष जाकर शिष्टाचार भेंट कीं। इस मौके पर कुलपति ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और नियम-परिनियम के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया। प्रो. यादव ने नए दायित्व के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर निवर्तमान संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एम. आई. रहमान, डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. अशोक कुमार अकेला आदि उपस्थित थे।
*संकायाध्यक्ष का शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत*
—- सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष बने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव का महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, डॉ. विकाश आनंद, अमित कुमार, बिनीत राज, नदीम अहमद अंसारी, अमित कुमार आनंद, कुंजन लाल पटेल, डॉ. आशुतोष झा, डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. शहरयार अहमद, प्रधान सहियक नारायण ठाकुर, लेखापाल डॉ. अशोक कुमार अकेला, कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेकानंद, अमित आनंद, सुदिश कुमार आदि उपस्थित थे।