*संकायाध्यक्ष का शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत*
—-
सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष बने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव का महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रो. यादव ने कहा कि उनके लिए यह गौरव की बात है कि उन्हें कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने इस महाविद्यालय का प्रधानाचार्य रहते हुए संकायाध्यक्ष का दायित्व दिया है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में इस महाविद्यालय का बहुत बड़ा ऋण है। उन्होंने यहीं से इंटरमीडिएट (1979) एवं स्नातक प्रतिष्ठा (1981) की डिग्री प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से 1983 में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। इनकी असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में 1985 में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में नियुक्त हुई। इन्होंने बीएनएमयू से ही मनोविज्ञान के जाने-माने विद्वान प्रो. प्रवीण कुमार झा के निर्देशन में 1998 में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि उन्होंने विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग ने भी लगभग 17 वर्ष (2005 से 2022) तक सेवा दी है। इस बीच वे मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष और स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, डॉ. विकाश आनंद, अमित कुमार, बिनीत राज, नदीम अहमद अंसारी, अमित कुमार आनंद, कुंजन लाल पटेल, डॉ. आशुतोष झा, डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. शहरयार अहमद, प्रधान सहियक नारायण ठाकुर, लेखापाल डॉ. अशोक कुमार अकेला, कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेकानंद, अमित आनंद, सुदिश कुमार आदि उपस्थित थे।