विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम के संबंध में कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित होगी बैठक
विकसित भारत युवा संसद से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हेतु कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक पूर्वाह्न 11: 00 बजे से सिंडिकेट हॉल (पुराना केंद्रीय पुस्तकालय भवन), प्रशासनिक परिसर (पुराना परिसर) में आयोजित है।
इस संबंध में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर सूचना दी है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि उक्त बैठक में अपने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने का कष्ट किया जाए। इसे अत्यावश्यक समझा जाए।*
पत्र की प्रतिलिपि निदेशक, युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय, रा.से.यो. क्षेत्रीय निदेशालय, प्रोफेसर कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा, हुस्न जहां, उप निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, मधेपुरा, परिसंपदा पदाधिकारी, बीएनएमयू, मधेपुरा तथा कार्यालय सहायक, माननीय कुलपति कार्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा को भी प्रेषित किया गया है।