रोम में आयोजित हो रहे World Congress of Philosophy 2024 में आज 07 अगस्त को अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् का अंतरिम अधिवेशन महामन्त्री प्रो. जे. एस. दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इसका विषय ‘भारतीय मनीषा में वैश्विक चेतना’ था।
इसमें डॉ. वन्दना शर्मा (दिल्ली), डॉ. स्वागता घोष (बंगाल), डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव (वाराणसी), डॉ.आभा झा (राँची), डॉ. विवेक पाण्डे (वाराणसी), डॉ. सिद्दीक़ आलम बेग (रायगंज-बंगाल), डॉ. सविता मिश्रा (राँची), मनीषा राव (वाराणसी), भव्यता चौहान (अजमेर), डॉ. सरिता रानी (वाराणसी) ने अपने उद्गार व्यक्त किए।
अनेक विदेशी जिज्ञासुओं ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से विमर्श को आगे बढ़ाया।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India