बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से श्री कान्ता पाटणेकर के नेतृत्व में गोवा के 36 सदस्यीय यात्री दल ने राजभवन आकर मुलाकात की। माननीय राज्यपाल के आमंत्रण पर यह दल बिहार भ्रमण पर आया है। इस दल में गोवा के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के पिताजी श्री पाण्डुरंग सावंत भी शामिल हैं।
#RBBihar