03, जुलाई, 2024 को मधेपुरा जिले के झल्लू बाबू सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (निदेशालय भू -अभिलेख एवं परिमाप) बिहार, पटना द्वारा बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत विभिन्न संविदा पदों पर BCECEB के माध्यम से नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी/ कानूनगो/ अमीन एवं लिपिक को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा नियोजन पत्र वितरण समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग किया गया।
इस क्रम में आज माननीय प्रभारी मंत्री-सह-माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार,पटना श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता एवं माननीय सदस्य विधानसभा, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र श्री निरंजन कुमार मेहता की उपस्थिति तथा जिला पदाधिकारी मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा के नेतृत्व में मधेपुरा जिले के लिए नव नियोजित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी/ कानूनगो/ अमीन एवं लिपिक को नियोजन पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर बंदोबस्त पदाधिकारी, मधेपुरा श्री ब्रजेश कुमार द्वारा बताया गया कि मधेपुरा जिला में कुल-13 अंचल हैं, जिसमें से पूर्व से चार अंचल क्रमश: गम्हरिया, शंकरपुर, सिंहेश्वर एवं कुमारखंड में विशेष सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। वर्तमान में कुल-4 अंचलों के कुल-114 मौजा में विशेष सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। जिसमें से 88 मौजों का खानापुरी कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा अगले प्रक्रम की कारवाई चल रही है।
वर्तमान में जिले में सर्वे कार्य में संलग्न कुल-49 अमीन, 06 कानूनगो, 02 विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी एवं 03 विशेष सर्वेक्षण लिपिक कार्यरत है। इसके अतिरिक्त विभिन्न राजस्व अंचलों में कुल-27 अमीन कार्यरत है। इन अमीनों को भी विभागीय निदेश के आलोक में विशेष सर्वेक्षण के कार्य का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
इस जिले के शेष अंचलो में विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जाना है। आज के कार्यक्रम में *भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, बिहार, पटना के द्वारा मधेपुरा जिला के लिए नियोजित कुल-50 अमीन, 20 कानूनगो, 20 लिपिक एवं 08 विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरण कराया गया।* इन सभी संविदा कर्मियों का योगदान दिनांक-04.07.2024 से दिनांक-10.07.2024 तक जिला बन्दोबस्त कार्यालय, मधेपुरा में लिया जायेगा। इस निमित कार्यालय में 04 काउन्टर बनाकर कर्मियों की टीम प्रतिनियुक्त की गई है।
इन सभी नवचयनित कर्मियों के विस्तृत सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण की व्यवस्था निदेशालय के द्वारा उपलब्ध कराये गये पाठ्यक्रम के अनुसार कला भवन, मधेपुरा में की जाएगी। जिसके लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया गया है।
#Information_and_Public_Relations_Department, #Government_of_Bihar #Vijay_Prakash_Meena #IAS #CMO #Bihar #Social_Welfare_Department, #Government_of_Bihar #General_Administration_Department Women_and_Child_Development_Corporation, Bihar #ICDS_Directorate #Bihar #BRLPS #Jeevika