बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को हम ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाते हैं, ताकि भावी पीढ़ियाँ भारत विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई पीड़ा एवं यातना के बारे में जान सकें।
कवि सम्मेलन में गजेन्द्र प्रियांशु, शंभू शिखर, पद्मिनी शर्मा एवं डॉ. तिस्या श्री ने कविता पाठ किया।
इस अवसर पर बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव आदि उपस्थित थे।