*युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन*
स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं युवा : प्रधानाचार्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद पूरी दुनिया में युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि वे उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाएं और उसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें
*बहुआयामी है विवेकानंद का संदेश*
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संदेश बहुआयामी है। इसमें सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों के लिए समुचित मार्गदर्शन उपलब्ध है।
विशिष्ट अतिथि विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि अभाविप स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को केंद्र में रखकर कार्य करने वाला एक राष्ट्रवादी संगठन है। यह संगठन राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ युवाओं के समग्र विकास हेतु कार्य करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने की। अतिथियों का स्वागत जिला संयोजक नवनीत सम्राट तथा विषय प्रवेश प्रांत शोध सह-प्रमुख डॉ. रंजन यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग संयोजक सौरभ यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री अंकित आनंद ने की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तदुपरांत दीप प्रज्ज्वलन किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं गाँधी-विमर्श पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्र-युवाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और समाज एवं राष्ट्र में उनके योगदानों को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर प्रांत विश्वविद्यालय कार्य सहप्रमुख आमोद आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेघा कुमारी, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, अधिवक्ता सुधांशु रंजन, रवि रंजन, सत्यम कुमार, कश्यप कुमार, अजय कुमार, काजल कुमारी, अंजलि, प्रिया, सुमित कुमार, राजीव कुमार, दिलखुश कुमार, ललित कुमार, चंदन कुमार, विवेक कुमार, राजू कुमार, चीकू कुमार, शालू कुमारी, प्रीति कुमारी, वंदना कुमारी, नीतीश कुमार, रोशन कुमार, प्रिंस कुमार, मन्नू कुमार, सौरभ कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।