याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
—-
आदर्श के जीवंत प्रतीक के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे वाजपेयी
——
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, मधेपुरा के तत्वावधान में भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (25 दिसम्बर 1924–16 अगस्त 2018) की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता विकास पदाधिकारी प्रमुख ललन प्रसाद अद्री ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के अद्वितीय नक्षत्र थे। उन्होंने तीन बार भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला। वे पहले 13 दिन के लिए 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक। फिर लगातार दो बार 8 महीने के लिए 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 और फिर 13 अक्टूबर 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमन्त्री रहे।
उन्होंने बताया कि वाजपेयी चार दशकों तक भारतीय संसद के सदस्य रहे। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहकर बिताया।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि भारतीय राजनीति में वाजपेयी जैसा व्यक्तित्व दुर्लभ है। वे पूरे देश में लोकप्रिय थे और विरोधी दलों के नेता भी उनका सम्मान करते थे।
विशिष्ट अतिथि अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि वाजपेयी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्हें एक राजनेता के साथ-साथ कवि एवं पत्रकार के रूप में भी हमेशा याद किया जाएगा।
सम्मानित अतिथि के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार (बेगूसराय) ने कहा कि वाजपेयी ने जय जवान, जय किसान एवं जय विज्ञान का नारा दिया और विकसित भारत की नींव रखी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में चारित्रिक गिरावट आई और आदर्शों का अभाव हो गया। उस दौर में भी अटल बिहारी वाजपेयी जैसे लोग उम्मीद की किरण की तरह थे। वे राजनीति में सुचिता एवं आदर्श के जीवंत प्रतीक के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने देश की राजनीति को नई दिशा दी। उन्होंने भारत की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान-सम्मान बढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन यादव ने कहा कि वाजपेयी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।
इसके पूर्व सभी उपस्थित लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव, अतिथि व्याख्याता छोटेलाल यादव, अमोद आनंद, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार, रोहित कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India