Search
Close this search box.

*भगत सिंह और गांधी,शास्त्री की जयंती पर होगी आजाद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता*  *युवा सृजन क्लब,प्रांगण रंगमंच,नवाचार रंगमंडल के संयुक्त तत्वावधान में पहल*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*भगत सिंह और गांधी,शास्त्री की जयंती पर होगी आजाद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता* 

*युवा सृजन क्लब,प्रांगण रंगमंच,नवाचार रंगमंडल के संयुक्त तत्वावधान में पहल*

——–

30 जुलाई, 2024 (मंगलवार) को सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल,प्रांगण रंगमंच, नवाचार रंगमंडल की संयुक्त बैठक क्लब के प्रमंडलीय महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रांगण के अध्यक्ष दिलखुश कुमार और नवाचार रंगमंडल के अध्यक्ष अमित कुमार अंशु आदि की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न विधाओं में वृहद स्तर पर तीनों सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय संगठनों ने आजाद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित करने पर सहमति जताई।

 

*जिले में पहली बार नौ विधाओं में प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन*

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब के महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि आजाद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता विभिन्न विधाओं में जिले की प्रतिभाओं को तलाश एक मंच पर लाने मात्र का प्रयास है। इससे विभिन्न विधाओं में छिपी प्रतिभाओं को जहां एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा वहीं प्रतिभाओं को सम्मान।

 

*भगत, गांधी, शास्त्री की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मिलेगा पत्रिका में स्थान*

 

नवाचार रंगमंडल के अध्यक्ष अमित कुमार अंशु ने कहा कि बाईस सितम्बर को सामान्य ज्ञान,भगत सिंह के सपनों का देश पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी वहीं भगत सिंह की जंयती अठाईस सितम्बर को पर्यावरण संरक्षण पर आर्ट, क्राफ्ट, मूर्तिकला, रंगोली और फोटोग्राफी, स्वतंत्रता आंदोलन में भगत सिंह विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।वहीं दो अक्टूबर को गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर बिहार की लोक संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।वहीं सफल प्रतिभागितियों की प्रतिभा को क्लब की पत्रिका युवा सृजन के अंक में भी प्रकाशित किया जायेगा।

*आजाद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता प्रतिभाओं की पंख को उड़ान देने का प्रयास*

 

प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष दिलखुश कुमार ने कहा कि आजाद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता प्रतिभाओं को तलाश उनकी प्रतिभा को उड़ान देने में बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा।इस प्रतियोगिता के माध्यम से जहां बच्चों को भगत सिंह,महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री सरीखे हस्ती को जानने का मौका मिलेगा वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम बिहार की लोक संस्कृति का दीदार कराएगी।इस आयोजन का मूल उद्देश्य वर्तमान और भावी पीढ़ी को अपनी पहचान,धरोहर और गौरव से जोड़ना भी है।

 

*राठौर बने कार्यक्रम संयोजक तो दिलखुश और अमित अंशु सह संयोजक*

बैठक में सर्वसम्मति से आजाद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु युवा सृजन क्लब के महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर को कार्यक्रम संयोजक और नवाचार रंगमंडल के अध्यक्ष अमित कुमार अंशु और प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष दिलखुश को सह संयोजक बनाया गया। बैठक में अमरजीत कुमार आर्या, रवि कुमार, आशीष मिश्रा, प्रसन्ना सिंह राठौर ने विभिन्न विधाओं के विषय चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

READ MORE