SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.

बीएनएमयू : प्रो. विपिन कुमार राय ने कुलसचिव के पद पर लिया योगदान‌।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीएनएमयू : प्रो. विपिन कुमार राय ने कुलसचिव के पद पर लिया योगदान

बीएनएमयू के नवनियुक्त कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। वे कुलपति प्रो. बीएस झा के कार्यालय में उनसे मिलकर योगदान लिया। योगदान के बाद कुलपति, शिक्षक और कर्मचारियों ने उन्हें कुलसचिव कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बिठाया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का काम अब द्रुत गति से होगा। कुलसचिव प्रो. राय ने कहा कि विश्वविद्यालय की सभी समस्या के समाधान के प्रति वे समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्या हो या शिक्षकों की या छात्रों की समस्या सबों पर कुलपति के निर्देश पर समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कर्मियों को समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा जाएगा। कुलसचिव ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधि के साथ ही हर मुद्दों पर वे ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है की सबों का सहयोग उन्हें मिलेगा। योगदान से पहले कुलसचिव ने बाबा सिंहेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा भोले से आशीर्वाद लिया। ज्ञात हो कि निवर्तमान कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर बुधवार के सबेरे ही बीएनएमयू से रिलीव होकर डीएस कॉलेज योगदान के लिए चले गए। मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।

बीएनएमयू के कुलसचिव के पद पर योगदान के बाद विभिन्न संगठनों ने उनका स्वागत किया। बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ सह बीएनएमयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सतीश दास के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया।  नवनियुक्त कुलसचिव के योगदान से कर्मचारियों में खुशी देखी जा रही है। कर्मचारियों में उनकी समस्या समाधान की उम्मीद जगी है।

-डॉ. संजय कुमार परमार, मधेपुरा

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE

राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका हॉल में आयोजित पटना विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में 47 शोधार्थियों को पीएच. डी. की उपाधि तथा 43 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया।