बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार विधान परिषद् के सभागार में आयोजित स्व. प्रो. शत्रुध्न प्रसाद स्मृति व्याख्यान माला कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रो॰ शत्रुध्न प्रसाद जी का पूरा जीवन समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित था। उनकी पुस्तकें हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक हैं। पुस्तकों को मित्र एवं मार्गदर्शक बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें पुस्तक पढ़ने की आदत डालनी चाहिए तथा बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इससे युवा पीढ़ी का चरित्र निर्माण होगा तथा वह भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनेगी।