प्रो. डी. एन. साह, विश्वविद्यालय मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष नियुक्त
————
विभागविश्वविद्यालय अधिनियम-1976 (अद्यावधि संशोधित) की धारा 26 (6) (II) तथा राज्यपाल सचिवालय, बिहार राजभवन, पटना के पत्रांक- BSU-26/2008-2155/GS (I), दिनांक- 30.06.2008 के आलोक में प्रो. डी. एन. साह, विश्वविद्यालय मैथिली विभाग, शैक्षणिक परिसर, मधेपुरा को मैथिली विषय के चक्रानुक्रम से यथाविहित अवधि अथवा सेवानिवृत्ति तिथि जो भी पहले हो, के लिए विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर मैथिली विभाग, शैक्षणिक परिसर, भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।