Search
Close this search box.

प्रभात खबर : सिर्फ खबर ही नहीं, जनसरोकार में भी अग्रणी। बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर में पौधारोपण कर मनाया गया प्रभात खबर का स्थापना दिवस। लगाये गये 40 पौधे।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रभात खबर सिर्फ खबर ही नहीं, जनसरोकार में भी अग्रणी रहती है

पौधारोपण कर मनाया गया प्रभात खबर का स्थापना दिवस-

– परिसर में लगाये गये 40 पौधे 

बीएनएमयू के नार्थ परिसर में प्रभात खबर का हुआ आयोजन

——

प्रभात खबर के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीएनएमयू नार्थ कैंपस में 14 जुलाई, 2024 (रविवार) को पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए चालीस पौधे लगाये गये. पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत बीएनएमयू के कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा ने किया.

मौजूद लोगों ने प्रभात खबर के इस पहल की प्रशंसा की. सभी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रभात खबर को हमेशा जनसरोकार से जोड़ कर रखती है. इस तरह के कार्यक्रम दूसरे को प्रेरणा देते है. इस मौके पर कुलसचिव प्रो डा विपिन कुमार राय, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डा कैलाश प्रसाद यादव, श्री कृष्ण विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज मधेपुरा के कुलपति सह मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक डा अशोक कुमार, बीएनएमयू के आईक्यूएसी निदेशक डा नरेश कुमार, बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डा अरविंद कुमार अमर, पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा सुधांशु शेखर, बीएनएमयू के उप कुलसचिव स्थापना डा. शंकर मिश्रा, डा. अमरेंद्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार पोद्दार, एनसीसी पदाधिकारी सह बीएनएमयू के सिंडिकेट सदस्य गौतम कुमार, बीएनएमयू के सीनेट सदस्य रंजन यादव, सिंहेश्वर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद पूनम कुमारी, सिंहेश्वर प्रखंड प्रमुख इश्तियाक आलम, चिकित्सक डा सुनील कुमार, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक किशोर कुमार, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के निदेशक राजेश कुमार राजू, होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या डा वंदना कुमारी, सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हर्षवर्धन सिंह राठौर, विश्वविद्यालय कर्मचारी विमल कुमार, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती, युवा राजद के प्रदेश महासचिव संदीप यादव, एआईएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई मुरारी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव, अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव, कार्यालय उप सचिव शैलेंद्र कुमार, सौरभ कुमार चौहान सहित अन्य ने पौद्यारोपण किया. इसके अलावा नवाचार रंगमंडल के कलाकार मो आसिफ, रवि कुमार, विजय कुमार, मो फैयाज, नीतीश कुमार ने भी कार्यक्रम में अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

READ MORE

नव नालंदा महाविहार, नालंदा (सम विश्वविद्यालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

नव नालंदा महाविहार, नालंदा (सम विश्वविद्यालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है।