बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना 8वाँ तल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, अकादमिक भवन, बुद्धमार्ग, पटना-800001
आवश्यक सूचना
सूचना संख्या-B.S.U.S.C / विज्ञा०-51/2023-661
दिनांक-04/07/2024
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंगीभूत महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-BSUSC/Principal-01/2023 के आलोक में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि-04.07.2024 को अपरिहार्य कारणों से 15.07.2024 तक विस्तारित किया जाता है। साथ ही ऑनलाईन आवेदन की हार्डकॉपी एवं सभी आवश्यक कागजात / प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति की दो प्रतियाँ (स्पाइरल बाइंडिंग में) आयोग कार्यालय में केवल स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक से प्राप्त होने की अंतिम तिथि-18.07.2024 को दिनांक-31.07.2024 के अपराह्न तक विस्तारित किया जाता है।
124 सचिव