डॉ. विजय को शिक्षारत्न पुरस्कार
—–
दर्शनशास्त्र विभाग, लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार को उनके द्वारा जैन धर्म-दर्शन के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए अखिल भारतीय मानव मिलन, हैदराबाद द्वारा “शिक्षारत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें सोनीपत हरियाणा में 21-22 सितंबर 2024 को आयोजित अखिल भारतीय मानव मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किया जाएगा।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India