सादर नमन
————
पितृवत अभिभावक प्रो. रमेन्द्र कुमार यादव ‘रवि’, पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) तथा संस्थापक कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मातृवत डॉ. मीरा कुमारी, प्रोफेसर, हिंदी विभाग, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा की प्रतिमा स्थापना सह अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर दोनों को नमन किया।
-सुधांशु शेखर, मधेपुरा