राज्यपाल ने लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के जे. बी. कृपलानी सभागार में डॉ॰ मृदुला सिन्हा की प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मृदुला सिन्हा का साहित्य जगत में प्रमुख स्थान था। उन्होंने हिन्दी भाषा के उत्थान के लिए काफी प्रयास किये तथा बिहार की लोक संस्कृति को साहित्य के माध्यम से लोगों के सामने लाया। उन्होंने गोवा के राज्यपाल के रूप में उस राज्य और वहाँ की लोक संस्कृति को समझने का प्रयास किया और उन्हें अपने साहित्य में स्थान दिया।
#RBBihar