SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.

ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में करें आवेदन : प्रो. रहमान 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में करें आवेदन : प्रो. रहमान 

—–

 

बीएनएमयू में बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र का संचालन हो रहा है। इस केंद्र में नामांकन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक है, जिसमें अभी दो दिन शेष है। अतः सभी विद्यार्थी ज्यादा-से- ज्यादा संख्या में आवेदन करें।

 

यह बात विश्वविद्यालय प्लेग्रिज्म डिटेक्शन सेंटर के निदेशक तथा मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एम. आई. रहमान ने कही। 

 

वे शनिवार को सामाजिक विज्ञान संकाय में आयोजित प्रेस-वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

 

*इनईटी, जीएटीई, जेआरएफ, पीएचडी आदि की नि:शुल्क तैयारी*

 

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में सुयोग्य प्राध्यापकों द्वारा नेट, जेआरएफ, सीएसआईआर, पीएचडी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निशुल्क मार्गदर्शन दिया जाता है। केंद्र में ऑनलाइन कक्षाएं, वाई-फाई, लाइब्रेरी एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी स्वयं केंद्र या शिक्षाशास्त्र विभाग में आकर आवेदन जमा करा सकते हैं अथवा निबंधित डाक से भी आवेदन भेज सकते हैं। पता है- निदेशक, मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय, पुरानी हिंदी विभाग, प्रशासनिक परिसर (ओल्ड कैम्पस), भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर मधेपुरा-852113 (बिहार)। वाट्सएप- 9934629245

 

*कुल 120 सीटों पर होगा नामांकन*

 

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सभी स्नातकोत्तर विभागों को केन्द्र द्वारा फार्म उपलब्ध कराया गया है और सभी विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वे विद्यार्थियों को केंद्र में नामांकन लेने हेतु प्रेरित करें।

 

उन्होंने बताया कि केंद्र में कुल 60 छात्र-छात्राओं का दो बैच (प्रशिक्षण अवधि 06 माह) संचालित कराया जाएगा। नामांकित विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी होने पर पाठ्य सामग्रियों की खरीदारी हेतु तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 

*विद्यार्थियों को केंद्र का लाभ लेना चाहिए*

गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका ने बताया कि उन्होंने केंद्र द्वारा प्रदत्त सूचना बुलेटिन एवं आवेदन पत्र को विभाग के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया है। सभी विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे इसमें आवेदन करें।

सी. एम. साइंस कॉलेज, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार परमार ने कहा कि यह बिहार सरकार की एक अत्यंत ही सराहनीय पहल है। सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ लेना चाहिए।

इस अवसर पर बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा में अतिथि व्याख्याता डॉ. सिकंदर कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।

Bnmu Samvad
Author: Bnmu Samvad

Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India

READ MORE