Search
Close this search box.

‘कौशिकी’ के प्रति ह्रदय की तह से आभार व कृतज्ञता।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आज कौशिकी क्षेत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन संस्थान, मधेपुरा के ‘अंबिका सभागार’ में धूमधाम से “डॉ. रवि जयंती” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशिकी के अध्यक्ष व टीएमबीयू के पूर्व प्रतिकुलपति डॉ.के.के. मंडल ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व कुलसचिव प्रो.सचिंद्र महतो एवं मुख्य वक्ता साहित्यकार प्रो. मणिभूषण वर्मा रहे।

सुप्रसिद्ध समाजसेवी व साहित्यकार तथा कौशिकी के सचिव डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी की विशिष्ट उपस्थिति व मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो.अरुण कुमार, बीएनएमयू के पूर्व कुलसचिव व कवि डॉ. विश्वनाथ विवेका, बीएनएमयू हिंदी पीजी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) सीताराम शर्मा, गजलकार श्री सियाराम यादव मयंक, श्री सत्यनारायण यादव, श्री आनंद कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन श्री हर्षवर्धन सिंह राठौड़ व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.श्यामल कुमार सुमित्र ने किया।

कार्यक्रम के दौरान कौशिकी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच डॉ.रवि के जन्मदिवस (3 जनवरी) पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित चार छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कृत बच्चे हैं- माही, सपना, राजश्री एवं आयुष राज।

ध्यातव्य है कि मेरे पिता डॉ. रवि कौशिकी के संरक्षक थे और अपनी तमाम राजनीतिक-सामाजिक व्यस्तताओं के बावजूद कौशिकी को सींचने में कोई कसर नहीं रखा करते। आज कौशिकी परिवार जिस श्रद्धा से उन्हें याद करता है वह सचमुच भावुक कर देता है। ‘कौशिकी’ के प्रति मैं ह्रदय की तह से आभार व कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। 🙏🙏

डॉ. अमरदीप
अध्यक्ष, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग
5 जनवरी 2025
(फेसबुक वॉल से साभार)

READ MORE