*कुलपति ने किया एक गाछ गुरु के नाम अभियान की शुरुआत*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम के पूर्व बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने ‘एक गाछ गुरु के नाम’ (ए ट्री नेम्ड आफ्टर द टीचर) अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. विपीन कुमार राय, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. शंकर कुमार मिश्र, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार तथा अभियान के संयोजक सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।
डॉ. शेखर ने बताया कि इस अभियान की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पौधा मां के नाम अभियान से मिली है।इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को अपने गुरु के सम्मान में पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने इस अभियान का शुभारंभ कर्ता कुलपति सहित सभी उपस्थित पदाधिकारियों को साधुवाद दिया है और शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि इस अभियान को आगे बढ़ाने में योगदान दें।
21.07.2024