#अभाविप_राष्ट्रीय_अधिवेशन_2024
——***———————+
विश्व के सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 70 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन गोरखपुर में प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर प्रो. राजशरण शाही (लखनऊ) अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पुनर्निर्वाचित और डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी (इंदौर) राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में नवनिर्वाचित।
आप दोनो को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं।
हमें आशा ही नहीं, वरन् पूर्ण विश्वास है कि आगे एक वर्ष में आप दोनो के नेतृत्व में संगठन ‘ज्ञान, शील एवं एकता’ के अपने आदर्शों के साथ अपनी ध्येय-यात्रा पर आगे बढ़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
हमें इस बात की अतिरिक्त प्रसन्नता है कि इस वर्ष परिषद् ने 55 लाख 12 हजार,470 संख्या के साथ सदस्यता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई।
#छात्र_शक्ति – #राष्ट्र_शक्ति।
#ABVP #70thABVPConf
-सुधांशु शेखर, नगर अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, मधेपुरा (बिहार)