Search
Close this search box.

अभाविप के त्रिदिवसीय प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अभाविप के त्रिदिवसीय प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ
——-
29 दिसंबर, 2024 को माँ पूरण देवी की पावन धरती पूर्णिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप), उत्तर बिहार के 66वां प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एभीएसएम एवं वाईएसएम पदक से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल श्री प्रदीप चंद्रन नायर जी, विशिष्ट अतिथि अभाविप की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निधि बहुगुणा जी, उत्तर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता एवं स्वागत समिति मंत्री मृगेंद्र देव ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव अधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सह संगठन मंत्री (बिहार एवं झारखंड) श्री यग्यवलक्य शुक्ल, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, निवर्तमान प्रांत मंत्री अभिषेक यादव, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, एलएनएमयू, दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, बीएनएमयू, मधेपुरा के परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र, सीनेटर डॉ. रंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समीक्षा यदुवंशी सहित करीब आठ सौ प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

READ MORE