अग्रज डॉ. पंकज कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई
—-
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के वरिष्ठतम शिक्षक एवं जंतु विज्ञान विभाग के सम्मानित विभागाध्यक्ष अग्रज डॉ. पंकज कुमार जी की सेवानिवृत्त के अवसर पर आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में शामिल होने का अवसर मिला।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि डॉ. पंकज एक कर्तव्यनिष्ठ एवं कट्टर ईमानदार शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। आप अपनी बयालीस वर्षों की शैक्षणिक यात्रा में हमेशा शैक्षणिक कार्यों के प्रति ही एकनिष्ठभाव से समर्पित रहे। अपने हमेशा एक विशुद्ध शिक्षक के रूप में कार्य करना पसंद किया और कभी भी किसी प्रशासनिक कुर्सी को पाने को लालायित नहीं रहे। यहां तक कि आपने विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष के पद को भी ठुकरा दिया था।
यूं तो हमारे महाविद्यालय में विज्ञान का कैम्पस अलग रहने और कुछ महिनों पूर्व तक मेरी विश्वविद्यालय में अत्यधिक व्यस्तता (अस्त-व्यस्ता) के कारण मैं आपके सानिध्य में ज्यादा समय नहीं बिताने का अवसर प्राप्त नहीं कर सका हूँ। लेकिन आपसे हमेशा प्रेरणा एवं प्रोत्साहन पाता रहा हूँ। जब कभी भी आपसे मिला हूं, तो आपके आकर्षक व्यक्तित्व से प्रभावित होने से बच नहीं सका हूँ।
सचमुच आज शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नित नए प्रयोगों के बीच ‘क्लास-रूम टीचिंग’ शिक्षा का एक ‘सेकेंडरी’ या ‘माइनर’ विषय बनकर रह गया है। ऐसे में ‘अध्यापन’ के प्रति आपकी आबद्धता, संबद्धता एवं प्रतिबद्धता भविष्य के लिए एक ‘मिशाल’ एवं ‘मशाल’ की तरह है।
अंत में मैं आपके आगामी जीवन-यात्रा के लिए ईश्वर से मंगलकामनाएं करता हूँ। कार्यक्रम में उपस्थित आदरणीय पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. परमानंद यादव, वर्तमान प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव सहित सभी अतिथियों के प्रति भी अपनी ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।
विभाग के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का बेहतर संयोजन किया, इसके लिए उन सबों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।