5 सितंबर, 2024 (गुरुवार) को टी.पी.कॉलेज, मधेपुरा में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बिपिन कुमार राय, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.मो.अबुल फज़ल, प्रो. ललन प्रसाद अद्री और प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा टीपी कॉलेज, मधेपुरा और बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का ध्वज भी फहराया गया। पहला मैच लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज और बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ के बीच खेला गया। मैदान में फुटबॉल पर किक मारकर कुलसचिव ने मैच की शुरुआत कारवायी।
लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज और नारायणा मेडिकल कॉलेज की टीम पहली बार अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता में कुल 8 महाविद्यालयों की टीम भाग ले रही है।
कुलसचिव डॉ.बिपिन कुमार राय ने एथेन्स और ओलम्पिक का उदाहरण देते हुए खेल के महत्व को बताया। साथ ही उन्होंने फुटबॉल के खिलाड़ियों को संयम और अनुशासन के साथ खेलने को कहा। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि टीपी कॉलेज खेल के आयोजन में सदैव आगे रहा है।
क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.(मो.) अबुल फज़ल ने कहा कि हमारे खिलाड़ी इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमें बड़ी प्रतियोगिता के हिसाब से प्रदर्शन करना होगा।
क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि एडमिशन में स्पोर्ट्स कोटा और कॉलेज में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के माध्यम से विश्वविद्यालय में बेहतर खेल-कूद का माहौल बनेगा।
चयनकर्ता के रूप में डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. रामनरेश पासवान, रामकृष्ण यादव भी मैदान में मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका राजकुमार, नीतीश, ब्रजेश, दिलीप और सुशांत ने निभाई।
इस अवसर पर बर्सर डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभाग के अध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार, डॉ. कुमार सौरभ, डॉ. स्वर्णमणि, डॉ. मनोज यादव, मिथिलेश कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विजया कुमारी, सिनेटर डॉ. रंजन कुमार, पीटीआई नंदन कुमार भारती, पूर्व पीटीआई रामकृष्ण यादव इत्यादि शामिल रहे।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India