Search
Close this search box.

अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष /महिला) प्रतियोगिता 2024 – 25 का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा की मेजबानी में पार्वती साइंस कॉलेज,कीर्ति क्रीड़ा मैदान, पथराहा, मधेपुरा में आयोजित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष /महिला) प्रतियोगिता 2024 – 25 का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह का आयोजन 8 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुआ। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ) विमलेंदु शेखर झा के द्वारा सभी विजेता एथलीटों को गोल्ड, सिल्वर, और ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी महाविद्यालयों की प्रशंसा की और एथलीटों एवं खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की कुशल प्रशिक्षण, कठिन परिश्रम और निरंतर लक्ष्य के प्रति समर्पण के बाद ही कोई खिलाड़ी विजेता बनता है। इसके लिए उसे कठिन अभ्यास की जरूरत पड़ती है। *चांसलर कबड्डी चैंपियनशिप में सहभागिता लेने वाले खिलाड़ियों को उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो भी खिलाड़ी चांसलर प्रतियोगिता या अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय को पदक दिलाने में सहभागी होंगे वैसे खिलाड़ियों के सभी शुल्क माफ कर दिए जाएंगे और उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय वर्ग कर्मचारी पद पर नौकरी दी जाएगी।*

 

महाविद्यालय एथलीट प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर पार्वती साइंस कॉलेज,मधेपुरा ऑल ओवर चैंपियन रहा। ऑल ओवर चैंपियन में दूसरे स्थान पर बीएसएस कॉलेज, सुपौल और तीसरे स्थान पर मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा रहा। सर्वाधिक मेडल प्राप्त करके पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा ऑल ओवर गर्ल्स चैंपियन और बीएसएस कॉलेज, सुपौल ऑल ओवर बॉयज चैंपियन रहा। 100 मी पुरुष फाइनल में 12 मिनट में अपनी दौर समाप्त कर संजीव कुमार, आरपीएम कॉलेज मधेपुरा पहले स्थान पर प्रेमाशीष कुमार,आरएम कॉलेज, सहरसा दूसरे स्थान पर और रोहित कुमार पीएस कॉलेज, मधेपुरा तीसरे स्थान पर रहा। 100 मी महिला वर्ग में कुमारी मुस्कान मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा पहले स्थान पर, कल्पना कुमारी पीएस कॉलेज, मधेपुरा दूसरे स्थान पर और संजन कुमारी पीएस कॉलेज, मधेपुरा तीसरे स्थान पर रही। 200 मी पुरुष फाइनल में संजीव कुमार आरपीएम कॉलेज, मधेपुरा पहले स्थान पर, नीतीश कुमार यूभीके कॉलेज करामा, दूसरे स्थान पर और आरपीएम कॉलेज मधेपुरा के रूपेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे । 200 मी महिला फाइनल में मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की कुमारी मुस्कान पहले स्थान पर पीएस कॉलेज, मधेपुरा की कल्पना कुमारी दूसरे स्थान पर और सर्वनारायण सिंह कॉलेज, सहरसा की अंजन कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 400 मी पुरुष फाइनल में आरपीएम कॉलेज, मधेपुरा के रूपेश कुमार पहले स्थान पर आरएम कॉलेज, सहरसा के बबलू कुमार दूसरे स्थान पर और एमएलटी कॉलेज, सहरसा के सुजीत कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वही 400 मी महिला फाइनल में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की निशा कुमारी पहले स्थान पर, टीपी कॉलेज, मधेपुरा की मुनचुन कुमारी दूसरे स्थान पर और पीएस कॉलेज, मधेपुरा की माला कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 800 मी पुरुष वर्ग फाइनल में बीएसएस कॉलेज, सुपौल के मोहम्मद मंजूर पहले स्थान पर, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के अमित कुमार दूसरे स्थान पर और बीएनएमभी कॉलेज, साधुगढ़ के नीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे । 800 मी महिला फाइनल में पीएस कॉलेज, मधेपुरा की मनीषा कुमारी पहले स्थान पर पीएस कॉलेज की कल्पना कुमारी दूसरे स्थान पर और सर्वनारायण सिंह कॉलेज,सहरसा की अंजन कुमारी तीसरे स्थान पर रही । 1500 मी पुरुष फाइनल में बीएसएस कॉलेज, सुपौल के मोहम्मद मंजूर ने पहला, आर एम कॉलेज, सहरसा के अनमोल कुमार ने दूसरा और मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के अमित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

1500 मी महिला फाइनल में पीएस कॉलेज की मनीषा कुमारी पहला, टीपी कॉलेज, मधेपुरा की नीतू कुमारी दूसरा और टीपी कॉलेज की खुशबू कुमारी ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। 5000 मी पुरुष वर्ग में अनमोल कुमार आर एम कॉलेज, सहरसा ने पहला, बीएस एस कॉलेज, सुपौल के मोहम्मद मंजूर ने दूसरा और मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के अमित कुमार तीसरा स्थान प्राप्त किया। 5000 मी महिला वर्ग में टीपी कॉलेज,मधेपुरा की नीतू कुमारी पहले स्थान पर टीपी कॉलेज, मधेपुरा की खुशबू कुमारी दूसरे स्थान पर और एमएचएम कॉलेज,सोनबरसा की गुंजन कुमारी तीसरे स्थान पर रही । लंबी कूद पुरुष वर्ग में आरएम कॉलेज,सहरसा के प्रेमाशीष कुमार ने पहला, आरपीएम कॉलेज, मधेपुरा के संजीव कुमार ने दूसरा और बीएनएमभी कॉलेज, साहूगढ़ मधेपुरा के मनीष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद महिला वर्ग में मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने पहला, बीएनएमभी कॉलेज, साहूगढ़ की नीतू कुमारी दूसरे स्थान पर और पीएस कॉलेज, मधेपुरा की माला कुमारी तीसरे स्थान पर रही । ट्रिपल जंप में बीएनएमभी कॉलेज, साहूगढ़ के गौरव कुमार पहले स्थान पर मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की सुरेश कुमार दूसरे स्थान पर और आरएम कॉलेज, सहरसा के अमन कुमार तीसरे स्थान पर रहे । जैव्लिन थ्रो में बीएसएस कॉलेज, सुपौल के मोहम्मद जिब्राइल पहले स्थान पर, बीएसएस कॉलेज, सुपौल के मोहम्मद आसिफ हैदर दूसरे स्थान पर और आरपीएम कॉलेज, मधेपुरा के संजीव कुमार तीसरे स्थान पर रहे। जैव्लिन थ्रो महिला वर्ग में पीएस कॉलेज,मधेपुरा की ममता कुमारी पहले स्थान पर, पीएस कॉलेज मधेपुरा की मनीषा कुमारी दूसरे स्थान पर, बीपीएमसीई कॉलेज, मधेपुरा की नीतू कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

शॉटपुट थ्रो (गोला प्रक्षेपण)में बीएसएस कॉलेज सुपौल के रोहन कुमार राई पहले स्थान पर, बीएनएमभी कॉलेज मधेपुरा के गौरव कुमार दूसरे स्थान पर और सर्वनारायण सिंह कॉलेज, सहरसा के आनंद कुमार तीसरे स्थान पर, शॉट पुट थ्रो में पीएस कॉलेज की मनीषा कुमारी पहले स्थान पर, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की कुमारी मुस्कान दूसरे स्थान पर और सर्वनारायण सिंह कॉलेज,सहरसा की अंजन कुमारी तीसरे स्थान पर रही । डिस्कस थ्रो में बीएसएस कॉलेज, सुपौल के रोहन कुमार राई पहले स्थान पर, आरपीएम कॉलेज, मधेपुरा के संजीव कुमार दूसरे स्थान पर और सर्वनारायण सिंह कॉलेज, सहरसा के आनंद कुमार तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की कुमारी मुस्कान पहले स्थान पर और टीपी कॉलेज मधेपुरा की मुनचुन कुमारी दूसरे स्थान पर रही। 4×100 मी पुरुष रिले में बीएनएमभी कॉलेज, साहूगढ़ पहले स्थान पर, बीएसएस कॉलेज सुपौल दूसरे स्थान पर आरएम कॉलेज, सहरसा तीसरे स्थान पर रहा। 4×100 मीटर रिले दौड़ में पीएस कॉलेज, मधेपुरा महिला वर्ग में पहले स्थान पर रहा। 5000 मी पुरुष वॉकिंग फाइनल में एकमात्र एथलीट यूभीके कॉलेज,करामा के सोमनाथ कुमार पहले स्थान पर रहे। ‌

4×400 रिले दौड़ पुरुष में सर्वनारायण सिंह कॉलेज,सहरसा पहले स्थान पर, एमएलटी कॉलेज, सहरसा दूसरे स्थान पर और बीएसएस कॉलेज, सुपौल पहले स्थान पर रहा‌। 4x 400 रीले दौर महिला वर्ग में पीएस कॉलेज,मधेपुरा पहले स्थान पर और टीपी कॉलेज मधेपुरा दूसरे स्थान पर रहा ।

 

पुरस्कार समापन समारोह में विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ मो. अबुल फजल और संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र कुमार ने संबोधित किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय से खेल अधिकारी, निर्णायक मंडल के सदस्यों और सभी ऑफिशिएलों को सम्मानित किया गया। खेल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा के खेल अधिकारी भानु कुमार और नोडल अधिकारी अजय अंकोला को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में दिलीप कुमार, दुर्गानंद कुमार, प्रेम कुमार, बालकृष्ण कुमार मौजूद रहे। विश्वविद्यालय चयन समिति सदस्य रेवती रमन झा, प्रिय रंजन कुमार और राकेश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ) अशोक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल के प्रति गहरी रुचि लेते हुए माननीय कुलपति महोदय के सपनों को साकार करने का आह्वान किया। मंच संचालक व उद्घोषक समाजशास्त्र के प्रो.डॉ आलोक कुमार, डॉ ललन कुमार ललन, डॉ रमेश ऋषि, डॉ राजेश अनुपम,डॉ रीता कुमारी, डॉ संतोष कुमार, डॉ राम सिंह, डॉ राजीव जोशी, डॉ मनोज कुमार, महेश मिश्रा, राजश्री कुमारी, जयश्री कुमारी, सतीश कुमार सिंह, शिवनाथ गुप्ता, सुभाष चंद्र यादव, चंद्रभूवन कुमार, अमन कुमार,रविंद्र कुमार एवं छोटेलाल उपस्थित थे। महाविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं कृष्णा, मनीषा, किम्मी प्रिया,प्रगति राज, प्रीति राज और गौरी कुमारी के द्वारा गाए हुए राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।